<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5905563197981443″

     crossorigin=”anonymous”></script>

13 मार्च 2022 को पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी की तिथि है. जानें शुभ मुहूर्त और आज का राहुकाल (Rahu Kaal Today).

13 मार्च 2022 रविवार को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की दशमी की तिथि है. जो प्रात: 10 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. इसके बाद एकादशी की तिथि प्रारंभ होगी.

आज का नक्षत्र (Aaj Ka Nakshatra) : 13 मार्च 2022 को पंचांग के अनुसार पुनर्वसु नक्षत्र है. जो रात 8 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. आज ‘शोभन’ योग का निर्माण हो रहा है.

आज का राहुकाल (Aaj Ka Rahu Kaal)
पंचांग के अनुसार 13 मार्च रविवार को राहुकाल दोपहर: 4 बजकर 58 मिनट से शाम: 6 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है.

सूर्य पूजा
रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में आत्मा का कारक माना गया है. सूर्य को ग्रहों का अधिपति भी कहा गया है. रविवार के दिन पूजा करने से सूर्य अच्छा फल देते हैं. तरक्की और मान मानसम्मान प्राप्त होता है.आज के दिन सूर्य भगवान जल चढ़ान अत्यंत शुभ माना गया है.

13 मार्च 2022 पंचांग (Aaj Ka Panchang 13 March 2022)

  • विक्रमी संवत्: 2078
  • मास पूर्णिमांत: फाल्गुन
  • पक्ष: शुक्ल
  • दिन: रविवार
  • ऋतु: वसंत
  • तिथि: दशमी – 10:24:16 तक
  • नक्षत्र: पुनर्वसु – 20:06:35 तक
  • करण: गर – 10:24:16 तक, वणिज – 23:20:34 तक
  • योग: शोभन – 28:17:07 तक
  • सूर्योदय: 06:33:52 AM
  • सूर्यास्त: 18:28:06 PM
  • चन्द्रमा: मिथुन राशि – 13:30:44 तक
  • राहुकाल: 16:58:50 से 18:28:07 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
  • शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त – 12:07:11 से 12:54:48 तक
  • दिशा शूल: पश्चिम

अशुभ मुहूर्त का समय

  • दुष्टमुहूर्त: 16:52:53 से 17:40:30 तक
  • कुलिक: 16:52:53 से 17:40:30 तक
  • कंटक: 10:31:57 से 11:19:34 तक
  • कालवेला / अर्द्धयाम: 12:07:11 से 12:54:48 तक
  • यमघण्ट: 13:42:25 से 14:30:02 तक
  • यमगण्ड: 12:30:59 से 14:00:16 तक
  • गुलिक काल: 15:29:33 से 16:58:50 तक

One thought on “13 March 2022: रविवार को शुरू हो जाएगी एकादशी की तिथि, जानें नक्षत्र और आज का राहुकाल”
  1. I have to thank you for the efforts youve put in penning this site. Im hoping to view the same high-grade blog posts by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has encouraged me to get my very own website now 😉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: