सूरत रेलवे स्टेशन पर दुरंतो और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठराव नही था। रेल राज्य मंत्री ने दोनो ट्रेनों का ठराव सूरत स्टेशन पर कर दिया गया है जिससे यात्रियों को अधिक सुरक्षा और रेल को आमदनी होने की संभावना है।

  • ट्रेन नंबर 12907/12908 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Sam park Kranti Express)

12263/12264 को प्रायोगिक तौर पर 6 महीने तक ठराव दिया गया। 18 सितम्बर से बांद्रा टर्मिनल एवम 19 सितम्बर से हजरत निजामुद्दीन से छूटने वाली 12907/12908 बांद्रा से चलकर हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को सूरत स्टेशन पर एक और अधिक स्टेशन पर रेल राज्यमंत्री ने ठराव दिया है।

12907 बांद्रा टर्मिनल से होकर हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली ट्रेन 18 सितंबर को रात 20 बजकर 50 मिनट पर सूरत पोहचेगी और रात 20 बजकर 52 मिनट को रवाना होगी। 19 सितंबर को हजरत निजामुद्दीन से चलकर बांद्रा की और चलने वाली ट्रेन नंबर 12908 सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक सूरत पोहचेगी और सुबह 5 बजकर 42 मिनट को बांद्रा की ओर रवाना होगी। सूरत मैं आने और जाने का ठराव समय सिर्फ दो मिनट का दिया गया है।

  • ट्रेन नंबर 12263/12264 दुरंतो एक्सप्रेस (Durando Express)

20 सितंबर 2022 को पुणे से रवाना होने वाली पुणे हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12263/12264 हजरत निजामुदीन पुणे दुरंतो एक्सप्रेस सूरत स्टेशन पर रेल राज्यमंत्री ने ठराव दिया है।

गाड़ी संख्या 12263 पुणे निजामुद्दीन दुरंतो शाम 16 बजकर 50 मिनट को सूरत पोहचेगी और शाम 16 बजकर 52 मिनट को सूरत स्टेशन से रवाना होगी। उसी प्रकार गाड़ी संख्या 12264 हजरत निजामुदीन दुरंतो एक्सप्रेस शाम 19 बजकर 14 मिनट सूरत पोहचेगी और शाम 19 बजकर 16 मिनिट को पुणे के लिए रवाना होगी। जिसका सूरत स्टेशन पर सिर्फ 2 मिनट का ही हॉल्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: