<script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5905563197981443″

     crossorigin=”anonymous”></script>

एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया है कि इराक में ईरान की ओर से मिसाइलें दागी गई हैं. फिलहाल हमले में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.

इराक में अमेरिकी दूतावास के पास 12 मिसाइलों से हमला किया गया है. इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि रविवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास इराक के उत्तरी शहर इरबिल में 12 मिसाइलों ने हमला किया. फिलहाल हमले में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. इराक और अमेरिका के अधिकारियों ने मिसाइल हमले और इससे हुए नुकसान को लेकर अलग-अगल बातें कहीं हैं. एक दूसरे अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि किसी भी अमेरिकी सरकारी सुविधा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वाणिज्य दूतावास भवन को ही टारगेट किया गया था.

इराक में अमेरिकी दूतावास पर 12 मिसाइलों से हमला

मिसाइल से हमले के बाद बगदाद में एक इराकी अधिकारी ने सबसे पहले कहा कि कई मिसाइलों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया था. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह अभी भी निश्चित नहीं है कि कितनी मिसाइलें दागी गईं और वे वास्तव में कहां गिरी. हमले से हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. इराकी अधिकारियों का आरोप है कि बैलिस्टिक मिसाइलें ईरान से दागी गईं थी. अमेरिका ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इराक सरकार और कुर्द रिजनल गवर्नमेंट की ओर से इस घटना की जांच की जा रही है.

हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं

इराक में यह हमला सीरिया के दमिश्क के पास एक इजरायली हमले के कई दिनों बाद हुआ, जिसमें ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के दो सदस्य की जान चली गई थी. ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को हुए हमले की कड़ी निंदा की. इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि हमले से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक यह अमेरिकी वाणिज्य दूतावास भवन नया है और वर्तमान समय में खाली है.

4 thoughts on “इराक में अमेरिकी दूतावास पर 12 मिसाइलों से वार, ईरान ने कहा- इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद पर था निशाना”
  1. Having read this I thought it was extremely enlightening. I appreciate you taking the time
    and energy to put this informative article together.
    I once again find myself spending way too much time both
    reading and commenting. But so what, it was still worth it!

  2. I am now not positive where you’re getting your info, however good topic.

    I must spend some time studying much more or figuring out more.
    Thanks for magnificent info I used to be searching for this information for my mission.

  3. I have to thank you for the efforts youve put in penning this site. Im hoping to view the same high-grade blog posts by you later on as well. In fact, your creative writing abilities has encouraged me to get my very own website now 😉

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: